रांची। ईडी ने हजारीबाग के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को रिमांड में लेकर पूछताछ करने के बाद मंगलवार को ईडी कोर्ट में पेश किया। इस दौरान ईडी ने उससे और पूछताछ की आवश्यकता बताते हुए फिर से रिमांड पर लेने का आग्रह कोर्ट से किया। इस पर कोर्ट ने इजहार अंसारी से पूछताछ के लिए ईडी को चार दिनों की पुनः रिमांड प्रदान की है।
इससे पूर्व 16 जनवरी को ईडी ने हजारीबाग स्थित उसके आवास और फैक्टरी पर छापेमारी की थी। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। वह 70 करोड़ रुपये के कोल लिंकेज की हेराफेरी मामले में आरोपित है। अंसारी समन किये जाने के बावजूद पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हो रहा था।
ईडी ने मनरेगा घोटाले को लेकर की गयी छापेमारी के दौरान निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार का मोबाइल जब्त किया था। इस मोबाइल फोन से मिले तथ्य के आधार पर ईडी ने इजहार अंसारी के घर पर मार्च 2023 में भी छापा मारा था। इस दौरान उसके घर से तीन करोड़ से अधिक जब्त किये गये थे।
इजहार पूजा सिंघल का करीबी बताया जाता है। इजहार ने 13 कंपनियां बना रखी थीं। इनमें अधिकांश का निदेशक वह खुद था जबकि कुछ कंपनियों में बेटे नाजिर के अलावा करीबी रिश्तेदार इश्तियाक और तजमुल को निदेशक बना रखा था। जांच में पाया गया कि खान विभाग की अनुशंसा पर वर्ष 2019 में इजहार की नौ कंपनियों को 14072.70 एमटी जबकि 2020-21 में सिर्फ तीन कंपनियों को कोल लिंकेज मिला था। जांच में ईडी को पता चला है कि अंसारी ने कोयला लिंकेज मामले का दुरुपयोग किया है। इजहार अंसारी ने 70 करोड़ का पीएलसी कोयला वाराणसी और धनबाद में बेचकर अपने 13 कंपनियों को फायदा पहुंचाया था।