दुमका। जिले के मसलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंजबोना गांव के राय टोला निवासी 40 वर्षीय कार्तिक राय ट्रांसफार्मर के संपर्क में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना सोमवार देर शाम की है। उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर मंगलवार को उसके पैतृक गांव कुंजबोना लाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार हुआ।
मृतक कार्तिक की पत्नी सांझली देवी ने कहा कि वह मानसिक रूप से थोड़ा विक्षिप्त था। वह अपने मन से तार जोड़ने के लिए चला गया था। गांव के लखनलाल राय ने कहा कि गांव में चार दिन पूर्व नया ट्रांसफार्मर लगवाया है लेकिन ट्रांसफार्मर को सिर्फ एंगल पर बैठा कर छोड़ दिया गया है। यहां तक कि नट वोल्ट भी नहीं कसा है। तत्काल में ट्रांसफार्मर से बिजली विच्छेद करने के लिए हैंडिल भी नहीं बनाया है। अभी भी ट्रांसफार्मर से लोगों को खतरा बना हुआ है।