मेदिनीनगर। मेदिनीनगर में महिलाओं को सुरक्षित यात्रा कराने की दृष्टिकोण से मेदिनीनगर नगर निगम की तरफ से पिंक सिटी बस सेवा शुरू की गई है। नगर निगम की महापौर अरुणा शंकर ने मंगलवार नारियल फोड़कर चार पिंक सिटी बस की सेवा का शुभारंभ किया। इस मौके पर उप महापौर मंगल सिंह, सभी पार्षद, नगर आयुक्त रवि आनंद और सहायक नगर आयुक्त परितोष कुमार भी उपस्थित थे।
महापौर ने कहा कि पिंक सिटी बस मेरा एक सपना था। उनका यह सपना आज पूरा हुआ है। एक मई से इसका परिचालक पूरे निगम क्षेत्र में शुरू हो जाएगा। महापौर ने बताया निगम ने 10 से 20 रुपये तक दूरी के हिसाब से भाड़ा निर्धारित किया है जबकि रांची में 10 से 25 रुपये तक का किराया लिया जाता है। मात्र 5 रुपये निगम क्षेत्र में कहीं भी आने जाने हेतु किराया लगेगा। इस कार्य के लिए संवेदक भी बधाई के पात्र हैं। महापौर ने कहा कि अगर संवेदक को नुकसान होगा तो वे स्वयं अपने निजी खर्च से हर माह उसकी भरपाई करेंगी। महापौर ने कहा कि प्रतिदिन शहर एवं गांव से पढ़ाई या नौकरी हेतु आने वाली महिलाओं का 500 से 1000 रुपये भी बचा तो वे स्कूल के फीस या घर के दूसरे कार्यों में उनके काम आ सकता है।
महापौर ने बताया कि इस बस में दो महिला कंडक्टर, एक पुरुष ड्राइवर और एक पुरुष खलासी रहेगा। चारों बस में जीपीएस लगे हुए हैं। मोबाइल से बस को ट्रैकिंग की जा सकेगी। सभी बसों में मोबाइल चार्जर की भी सुविधा दी गई है। महापौर ने कहा कि बस शाहपुर विमेंस कॉलेज होते जीएलए कॉलेज, जनता शिवरात्रि कॉलेज तक जाकर फिर शाहपुर लौटेगी। दूसरी बस मेडिकल कॉलेज से प्रारंभ होकर जीएलए कॉलेज, विमेंस कॉलेज और डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक से वापस लौटेगी। तीसरी बस रांची रोड चियाकी से शुरू होकर विमेंस कॉलेज, जीएलए कॉलेज और डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक से वापस लौटेगी। चौथी बस सिगरा, बैरिया, जीएलए कॉलेज, विमेंस कॉलेज और डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद चौक होते हुए बैरिया फ्लाईओवर से सिगरा जाएगी।