दुमका। बच्चों से हो रहे लैगिंक अपराध को रोकथाम को लेकर एसपी कार्यालय के सभागार भवन में सोमवार को पोक्सो एक्ट पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन हुआ। सेमिनार में ज़िला स्तरीय सभी स्टेक होल्डर, न्यायिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, बच्चों को संरक्षिण करने वाली चाईल्ड हेल्प लाईन समेत विभिन्न संस्था के सदस्य शामिल हुए।
सेमिनार में आये दिन बच्चों से हो रहे लैंगिक अपराध रोकथाम, शिकार बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने और मिलने वाली सहायता पर चर्चा हुई। सेमिनार का आयोजन झालसा, रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में आयोजित हुई। सेमिनार का उद्घाटन डीजे वन रमेश चंद्रा, डालसा सचिव, उत्तम सागर राणा, सीजेएम विश्वनाथ भगत, डीएसपी विजय कुमार, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष निशिकांत प्रसाद आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर डीजे वन रमेश चंद्र ने सेमिनार का उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि बच्चों से हो रहे लैंगिक अपराध के रोकथाम और लैंगिक अपराध के शिकार बच्चों के भविष्य सुनहरा बनाने के दिशा में एक प्रयास बताया। उन्होंने सोशल मीडिया समेत विभिन्न माध्यमों से अश्लील साहित्य की ओर झुकाव को लेकर चिंता जाहिर करते हुए इसके रोकने के लिए क्या करना आवश्यक है और कैसे रोकना संभव हो उस पर चर्चा किया। उन्होंने समाज में हो रहे अपराधिक घटनाओं के कारणों को तलाशने और निवारण पर मंथन करने पर जोर दिया। उन्होंने हर हाल में प्रायोगिक रूप से अपराध के बाद की स्थिति पर ध्यान देने और उसके निजी पहचान उजागर नहीं हो इसका खास ध्यान रखने की सलाह दिया। उन्होंने सभी अपने कार्य के अनुभवों को शेयर करने की सलाह दी, जिससे विभिन्न संस्था अपनी गलतियां और कमियां को दूरी करने के लिए गलतियां से सिखने का मौका मिलता है।