कोडरमा। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कोडरमा को स्थानांतरित करने एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के निजीकरण करने के खिलाफ भाकपा जिला परिषद के नेतृत्व में मंगलवार को जिला समाहरणालय कोडरमा के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। धरना के पूर्व जुलूस निकाला गया। जुलूस का नेतृत्व भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक, अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार रजक, जिला सचिव कयूम उद्दीन एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र नेता प्रभात राय ने किया। जिला समाहरणालय में धरना की अध्यक्षता अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला सचिव कयूम उद्दीन ने की।
भाकपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य महादेव राम ने कहा कि राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को झारखंड सरकार ने बेचने का काम किया है। इसे स्थानांतरित किया गया है जिससे बच्चों को कष्ट होगा। उन्होंने कहा कि कोडरमा में सदर अस्पताल है, पुलिस स्टेशन है, रेलवे स्टेशन है, आवागमन की सुविधा है, परंतु जहां इसे भेजा गया है वहां यह सुविधाएं बनने में सालों लग जाएगा। पूरे देश में शिक्षा का व्यवसायीकरण हो रहा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन झारखंड के लाल हैं उन्होंने भी शिक्षा को निजीकरण करने का फैसला लिया है। अगर यह फैसला वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन और तीव्र होगा।
अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला सचिव कयूम उद्दीन ने कहा कि कोडरमा जिले के नौजवानों का दुर्भाग्य है कि पॉलिटेक्निक कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज निजी हाथों में जा रहा है।