लोहरदगा। सदर थाना क्षेत्र के नदिया करचा टोली में बुधवार को नकाबपोश अपराधियों ने सचित उरांव की चाकू से गोद कर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार सचित उरांव अपने पत्नी और बच्चे के साथ दोपहर अपने घर में था। तभी दो नकाबपोश अपराधी घर आकर सचित को बुलाया और चाकू से वार करने लगे। आवाज सुनकर जब पत्नी वहां पहुंच कर बीच बचाव करने लगी तो पत्नी के साथ भी बदमाश मारपीट करने लगे। नकाबपोस अपराधी सचित उरांव को छह बार से भी ज्यादा चाकू से गोदकर अधमरा हालत में छोड़कर भाग निकले।इधर जब पत्नी ने शोर मचाया तो आस पास के लोग पहुंचे और घायल अवस्था में सचित उरांव को ऑटो में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सचित उरांव को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव दलबल के साथ अस्पताल पहुंच कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। सचित उरांव की पत्नी ने बताया कि कुछ दिन पहले सचित को फोन पर कॉल करके मनहो बुलाया गया था। वहां से लौटने के बाद सचित ने अपनी पत्नी को बताया कि किसी जमीन के बारे में बात हुई और वहां पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।