गिरिडीह । गिरिडीह धनबाद रोड और गिरिडीह के ताराटांड़ थाना इलाके के बड़कीटांड में गुरुवार अहले सुबह हुए सड़क हादसे में साला बहनोई मधुपुर के हरा बगीचा निवासी सागर वर्मा ( 32 ) और सदर प्रखंड के उदनाबाद निवासी रूपेश वर्मा ( 30 ) की मौत मौके पर हो गई जबकि दो और लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों घायल का इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उदनाबाद के भाजपा नेता दीपक पंडित समेत परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे।
बताया जाता है कि शादी के बाद लड़की को विदा कराने चार लोग स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से बंगाल के वीरभूम जिला जा रहे थे। इसी दौरान जब स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बड़कीटांड़ के समीप पहुंचा तो गाड़ी का संतुलन खो गया और गाड़ी सड़क किनारे काफी दूर जंगल तरफ एक पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पेड़ का एक हिस्सा भी पूरी तरह से डेमेज कर गया जबकि स्विफ्ट डिजायर का परखच्चे उड़ गए। इसमें सागर वर्मा और रूपेश वर्मा की मौत मौके पर ही हो गई।
जानकारी मिलने के बाद तुरंत तारातांड थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुट गई और दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग लेने से सदर अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी प्रदीप महतो के अनुसार स्विफ्ट डिजायर गाड़ी काफ़ी स्पीड में थी।