बोकारो : डीपीएस बोकारो में स्थापित जिले की पहली वर्चुअल रियलिटी लैब का उद्घाटन बोकारो स्टील प्लांट के ईडी (पी एंड ए) सह डीपीएस बोकारो प्रबंधन समिति के प्रो-वाइस चेयरमैन राजन प्रसाद ने बतौर मुख्य अतिथि किया। उन्होंने कहा कि तकनीकी क्रांति के इस युग में इस प्रकार की शिक्षण व्यवस्था निश्चय ही मील का पत्थर साबित होगी। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने कहा कि डीपीएस बोकारो द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में नवोन्मेषी संसाधन की एक अहम कड़ी है वीआर लैब। लगभग 100 वीआर उपकरणों की व्यवस्था यहां की गई है। एडटेक कंपनी मेटाबुक एक्सआर की साझेदारी से स्थापित इस वर्चुअल रियलिटी लैब के उपकरणों से कांसेप्ट क्लियर होने में काफी मदद होगी।
वर्चुअल रियलिटी के उपकरणों में कक्षावार सीबीएसई के सिलेबस पर आधारित तैयार मॉड्यूल को सेल्फ स्टडी मोड में विद्यार्थी स्वयं ऑपरेट कर सकते हैं, वहीं टीचर गाइडेड मोड में शिक्षक जो दिखाना चाहेंगे, बच्चे वही देख सकते हैं। इसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी की भी सुविधा है।मौके पर मेटाबुक एक्सआर के वाइस प्रेसिडेंट राकेश पांडेय एवं असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट संतोष कुमार उपस्थित थे।