सतगावां (कोडरमा)। प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय परिसर में प्रखंड बीससुत्री क्रियान्वयन समिति सदस्य ब्यूटी कुमारी ने प्रखंड के पशु-चिकित्सक डाॅ. रवीन्द्र कुमार के मनमानी रवैया और खुलेआम रिश्वत मांगने और कोविड-19 के समय बकरी वितरण में 15 लाख रुपये के गबन की जांच कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठीं हैं।
उल्लेखनीय रहे कि सतगावां प्रखंड में पदस्थापित प्रखण्ड पशु-चिकित्सक डाॅ. रवीन्द्र कुमार पदस्थापना काल से ही प्रखंड में लूट मचा रखें हैं। कोविड-19 के समय में सरकार गरीब लाभूकों बीच जेएसएलपीएस के माध्यम से चयनित लाभूकों के बीच 15 लाख रुपये की बकरी वितरण राशि निर्गत की गई थी, मगर किसी भी लाभूक को बकरी नहीं मिला है। इसकी जांच के लिए लिखित आवेदन देकर प्रखंड बीससुत्री क्रियान्वयन समिति सदस्य ब्यूटी कुमारी ने जांच कर कार्रवाई की मांग की थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं गव्य विकास विभाग झारखंड सरकार के योग्य पशुपालकों को गौ पालन के द्वारा पंचायतों के माध्यम आवेदन मांगा गया था।
पंचायत स्तर पर आवेदन पशु-चिकित्सक डाॅ. रवीन्द्र कुमार को भेजा गया। डाॅ. रवीन्द्र कुमार प्रखंड में बिचैलियों के माध्यम से फोन करा कर लाभूकों से रिश्वत की मांग की जा रही जो लाभूक रिश्वत नहीं देते हैं उनके फार्म को कूड़ेदान में फेंक दिया जाता है। उपरोक्त आरोप अनिश्चितकालीन अनशन बैठी सतगावां प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति सदस्य ब्यूटी कुमारी ने लगाई है।