कोडरमा। चंद्रवंशी विकास मंच की मासिक बैठक रविवार को गिरीडीह रोड निवासी मंच के संरक्षक सदस्य जयप्रकाश राम के आवास पर अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रीय महासभा के प्रमंडल प्रभारी सह मंच अध्यक्ष चंद्रवंशी दीपक कुमार नवीन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्व प्रथम शिव मुहल्ला निवासी सेवा निवृत स्व. देवकी राम, बरसोतियाबर निवासी उमेश राम की पत्नी पुष्पा देवी, महावीर मुहल्ला निवासी स्व यमुना राम एवं समाज के अन्य वैसे व्यक्ति के निधन के प्रति एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
बैठक में शामिल नए सदस्य शिव मोहल्ला निवासी रंजित राम, पुरनानगर रोड निवासी रवि राम, बरसोतियाबर निवासी राज कुमार राम, सुंदरनगर निवासी प्रेम कुमार एवं चुटियारो निवासी द्वारिका कुमार, छोटकीबागी निवासी अशोक राम को मंच के संरक्षक सदस्यों के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर मंच सचिव चंद्रवंशी महेश भारती ने विगत दिनों हुए सफल परिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए समाज की शैक्षणिक राजनीतिक सामाजिक भागीदारी कैसे हो एवं आगे की रूप रेखा पर विस्तार से चर्चा किया गया। वहीं चंद्रवंशी दीपक ने कहा कि समाज के अंदर शैक्षणिक, राजनीतिक एवं सामाजिक चेतना का विकास करना होगा, महिलाओं एवं युवाओं की भागीदारी प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ानी होगी।
मौके पर रामेश्वर राम रवानी, जय प्रकाश राम, उमेश राम, ओम प्रकाश राम, बीरेंद्र राम, चंद्रवंशी प्रवीण चंद्रा, सीता राम भगत जी, रवि राम, संतोष चंद्रवंशी, राजेन्द्र वर्मा, दीपक कुमार सिंह, सुरेंद्र भारती, उपेंद्र वर्मा, दिवाकर राम, विजय राम, मनोज कुमार, अरुण राम, विजय कुमार, अनिल राम, मनोज राम आदि मौजूद थे।