कोडरमा। थाना अंतर्गत पुरनानगर में एक मकान से 7 लाख 50 हजार के कीमती ब्लू स्टोन पत्थर बरामद किए गए हैं। इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि पुरनानगर स्थित संजय पंडित के मकान में ब्लू स्टोन पत्थर का अवैध रूप से भंडारण कर रखा गया है, इसे खरीद बिक्री के लिए जिला से बाहर लेकर जाने वाले हैं। इसके सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी द्वारिका राम के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन कर बीती रात संजय पंडित के घर में छापामारी की गई।
छापेमारी के दौरान संजय पंडित के कमरा और उनके भाई राजू पंडित के कमरे से लगभग 96 किलोग्राम ब्लू स्टोन पत्थर बरामद किया गया जिसका अनुमानित मूल्य 7 लाख 50 हजार है। इस संबंध में कोडरमा थाना कांड संख्या 19/24 दर्ज किया गया है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त संजय पंडित और राजू पंडित दोनों के पिता जगदीश पंडित, ग्राम पुरनानगर को कोडरमा जेल भेज दिया गया। छापेमारी दल में थाना प्रभारी के अलावा कुंदन कुमार, सलीम लुगुन एवं कोडरमा थाना के पैंथर और पुलिस जवान शामिल थे।