कोडरमा। राजकीय पाॅलिटेक्निक स्थित आॅडिटोरियम में स्वीप कोषांग के तहत जिले के मुखियाओं और बीएलओ के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम में शामिल पंचायतों के मुखियाओं और बीएलओ को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी मतदाताओं को मताधिकार का अधिकार है, ऐसे में आपलोग अपने अपने क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं, लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें, इसके लिए बूथ अवेरनेस ग्रुप का गठन करें, डीसी ने बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची में यदि अभी भी मृत व्यक्तियों के नाम है तो आवश्यक जांच कर अविलंब हटाएं, छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने, स्थल परिवर्तन करने प्रवासी मतदाताओं की मैपिंग आदि करने का निर्देश दिया, विगत चुनावों में कम मतदान प्रतिशत और जिन मतदान केंद्रों में कम मतदान हुआ हो ऐसे केंद्रों की पहचान करते हुए कम मतदान के कारणों का भी पहचान कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।
डीसी ने कहा कि गांवों में चुनाव पाठशाला, रात्रि चैपाल के माध्यम से मतदाता जागरूकता, पेंटिंग, मेहंदी, रंगोली आदि प्रतियोगिता का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें। साथ ही वाल पेंटिंग, स्लोगन लेखन आदि के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करना का निर्देश दिया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलाया। मौके पर डीडीसी ऋतुराज, एसडीओ रिया सिंह, डएसडब्लूओ शिप्रा सिंहा आदि मौजूद थे।