कोडरमा। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा राजकीय पाॅलिटेक्निक स्थित आडिटोरियम में ट्रांसजेंडर एवं उभयलिंगी व्यक्तियों के अधिकारों पर दो चरणों में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने किया। कार्यशाला में शामिल स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आंगनबाड़ी सेविकाओं को ट्रांसजेंडर और उभयलिंगी व्यक्तियों के अधिकारों पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इनके अधिकारों के प्रति आमजनों को जागरूक करें।
डीसी ने कहा कि सामान्य लोगों की तरह ट्रांसजेंडर, उभयलिंगी व्यक्तियों को भी संविधान के द्वारा मौलिक अधिकार प्राप्त है। उन्होंने कहा कि इन्हें कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ें। लोगों को इनके अधिकारों के प्रति जागरूक करें। कार्यशाला को डीडीसी ऋतुराज, एसडीओ रिया सिंह, डीएसडब्लूओ शिप्रा सिन्हा आदि ने भी सम्बोधित किया। मौके पर डीईओ नयन कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी नीली सरोज कुजूर, डीपीआरओ शिवनन्दन बड़ाइक आदि मौजूद थे।