चंदवारा (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत पिपराडीह पंचायत के ग्राम पोकडंडा में जेबीकेएसएस के केंद्रीय सचिव रविशंकर यादव के द्वारा दलित बस्ती में बिजली विभाग से संपर्क कर ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया। ज्ञात हो कि पिछले 15 दिनों से यहां अंधेरा छाया हुआ था। जिसके बाद ग्रामीणों ने रविशंकर यादव से संपर्क किया एवं रविशंकर यादव की पहल से गांव में ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया। वहीं उन्होंने कहा कि यह काम यहां के विधायक का था मगर इनकी उदासीन रवैया के कारण क्षेत्र में विकास नहीं हो रहा है और पिछड़ापन और तेजी से बढ रहा है। यहां के सांसद, विधायक को विकास से कोई मतलब नहीं है, वे कान में तेल डालकर को सोए हुए हैं।
2024 के चुनाव में जनता बदलाव के मूड में है यदि झारखं डमें जेबीकेएसएस की सरकार बनती है तो खतियान आधारित नियोजन नीति और स्थानीय नीति लागू होगा। छात्रनीति, उद्योग नीति, खनन नीति, विस्थापन नीति, पुनर्वास नीति बनेगी और बेहतर झारखंड का निर्माण होगा। इंटर काॅलेज, स्वास्थ्य केंद्र में और सभी खाली पदों में बहाली होगी। मौके पर रमेश यादव, रोहन चैधरी, रामचंद्र यादव, अजय यादव सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद थे।