कोडरमा। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले में चार अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट लगाया गया है तथा एसपी के निर्देशानुसार 24ग्7 विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी सतगावां दिवाकर कुमार के नेतृत्व में सोमवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत नासरगंज चेकपोस्ट के रास्ते एक हीरो स्पेलेन्डर मोटर साईकिल बीआर27एम/6437 से 20 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेक 750 एमएल का 12 बोतल एवं बी7 के 750 एमएल 8 बोतल के साथ दो अभियुक्त सुनिल यादव पिता अमृत यादव व ईश्वरी यादव पिता स्व. मुसहरी यादव दोनों ग्राम सरबाहनपुर थाना गोविन्दपुर जिला नवादा बिहार को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में सतगांवा थाना अंतर्गत विधि संम्मत कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी दल में प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी सतगांवा दिवाकर कुमार, चालक शाहबाज अहमद, सुकरा उरांव अंगरक्षक शामिल थे।