WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
भागलपुर। जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने शुक्रवार को औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक तात्कालिक बस अड्डे का उद्घाटन किया। इस बस अड्डा से गंगा पार विभिन्न जिले में जाने वाले यात्रियों तथा सबौर की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि बहुत जल्द बाहर जाने वाले बड़ी बसों के लिए भी बस अड्डे के लिए विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम और हमारे सभी पदाधिकारी जनमानस से सहयोग की कामना करते हैं। हम सदैव जनता के साथ हैं। अब जाम से भागलपुर वासियों को काफी राहत महसूस होगी।
इस मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, नगर आयुक्त, ट्रैफिक डीएसपी आशीष रंजन सिंह और औद्योगिक थाना अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।