मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत अस्पताल रोड मोदी धर्मशाला में मोदी बर्णवाल समाज के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत अहिबरन महराजा जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मोदी बर्णवाल समाज के सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर सामारोह को होलीनुमा बना दिया, साथ ही कार्यक्रम को रंगारंग रुप देकर लोगों ने आपस में खुशियां बांटी। कार्यक्रम में होली गीत के साथ झूमे और लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। इस दौरान छोटो ने बड़ो से आशीर्वाद लिया, वहीं साथियों ने गले लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी।
मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख सावित्री देवी ने कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है। इस अवसर पर गोबिंद मोदी, नितिनचन्द्र गुप्ता, मनोज मोदी, पवन बर्णवल, केदार मोदी, नारायण मोदी, अलोक कुमार, दीपक मोदी, सोनू मोदी, चंदन मोदी, राहुल रंजन, अमित कुमार, राहुल मोदी, सुमन कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।