WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
सतगावां (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रो जलप्रपात मार्ग स्थित मोटकी कहुआ के समीप सोमवार को बाइक व ट्रैक्टर की टक्कर में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। वहीं घायलों को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं एक व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार कोठियार के खजुरिया निवासी बिजय राय बाइक पर सवार होकर अपनी 30 वर्षीय पुत्री गुड़िया देवी व 7 वर्षीय नाती रंजन कुमार के साथ बासोडीह बाजार से अपने घर वापस लौट रहे थे।
इसी दौरान अचानक पेट्रो जलप्रपात मार्ग के मोटकी कहुआ के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर के चपेट में आ गए, जिससे बाइक पर सवार सभी लोग घायल हो गए। उक्त ट्रैक्टर ग्राम टेहरो निवासी का बताया जा रहा है।