WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची।रांची में आपराधिक घटनाओं पर अकुंश लगाने के लिए मंगलवार को विभिन्न इलाकों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। कई चौक-चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर चलाये गये अभियान के तहत पुलिस ने बाइक और कार की जांच की। कागजात के साथ चालक की भी तलाशी ली गयी।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में मेन रोड, रातू रोड, कचहरी चौक, सिटी डीएसपी कुमार वेकटेश रमण के नेतृत्व में कांटा टोली, लालपुर, सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में डिस्टलरी पूल सहित अन्य जगहों पर अभियान चला।
अभियान में पीसीआर के अलावा गश्ती पुलिस की टीम भी शामिल थे।