कोडरमा। कौन कहता है कि आसमां में सुराग नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो। यह एक बहुत ही प्रेरणादायक कविता है जो दुष्यंत कुमार ने लिखी है।
इसका सीधा मतलब है कि कोई भी कार्य कठिन नहीं होता, बस जरूरत है सही मन और पक्के इरादे से उस कार्य को पूरा करने की कोशिश करना। इस दुनिया में ऐसा कोई असंभव कार्य नही जो मनुष्य के हौसलों से बड़ा हो। हां है एक ऐसा शक्स कोडरमा छोटकीबागी निवासी अति पिछड़ा वर्ग का बेटा चंद्रवंशी दीपक नवीन अब तक के इतने कम उम्र में अपने जीवन काल में कई ऐसे कार्य तेजतर्रार सीए का स्टूडेंट, झारखंड की पहली खोरठा फिल्म के निर्माता जिन्होंने इन सारे कार्य को करते हुए सामाजिक क्षेत्र में नई उड़ान, नई जोश, नई उमंग के साथ 2020 से सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर भारत सरकार का उपक्रम आईएसओ के द्वारा इंटरनेशनल ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
जिसके लिए रामेश्वर राम रवानी, जय प्रकाश राम, प्रवीण रवानी, अभिषेक चंद्रवंशी, पवन चंद्रवंशी, बिरेंद्र राम, मनोहर राम, राहुल चंद्रवंशी, महेश भारती, राजेंद्र वर्मा, प्रभात राम समेत कई लोगों ने बधाई दिया।