WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
भागलपुर। जिले के घोघा थाना क्षेत्र अंतर्गत पन्नूचक में बुधवार को 11 वर्षीय बच्चा नहाने के दौरान गंगा नदी में डूब गया। पन्नूचक का रहने वाला 11 वर्षीय बच्चा अंकित अपने चार-पांच साथियों के साथ गंगा नदी नहाने गया था। सभी ने मिलकर पहले तुत के पेड़ पर चढ़कर तुत खाया। उसके बाद गंगा नदी में स्नान करने लगा। इसी दौरान अंकित का पैर फिसला और वह गंगा के तेज बहाव में बह गया।
ग्रामीणों जब घटना की जानकारी हुई तब ग्रामीण ने खोजबीन कर अंकित के शव को नदी से बाहर निकाला। तब तक अंकित दम तोड़ चुका था। घटना के बाद से परिजन में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है।