मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत पुरनानगर पंचायत के बजरंग दल संगठन द्वारा मंगलवार को नवलशाही थाना में एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
दिये गये आवेदन में बताया गया है कि पुरनानगर के टोला मंझलानगर निवासी 24 वर्षीय हकीक अंसारी पिता कबीर अंसारी ने फेसबुक पर सनातन धर्म और त्योहार को लेकर फेसबुक आईडी मो जोहेब से धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी किया गया है। जिससे आस पास के सभी सनातन धर्म प्रेमियों के भावना को ठेस पहुंचा है। साथ ही अन्य आईडी मकसूद अंसारी, समीर खान के द्वारा भी श्रीराम भगवान के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी किया गया है। लोगों ने थाना प्रभारी से अविलम्ब मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
आवेदन में बजरंग दल पुरनानगर पंचायत अध्यक्ष तूफानी सिंह, उपाध्यक्ष रक्षपाल सिंह, संयोयक अजय कुमार यादव, चंदन पांडे, विजय कुमार राणा, संजीत कुमार यादव, रंजीत यादव, सिकंदर सिंह, दिनेश सिंह, सूरज कुमार सिंह, राहुल सिंह, चंदन कुमार सिंह, राजेश सिंह समेत कई लोगों के नाम शामिल है।