सतगावां (कोडरमा)। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के निर्देश के आलोक में थाना प्रभारी विजय गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार को प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत कोठियार में महुआ शराब के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान कोठियार जंगल में करीब 25 सौ किलो ग्राम जावा महुआ को स्थल पर ही विनिष्ट कर दिया गया। वहीं 110 लीटर महुआ शराब को जप्त किया गया।
मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। प्रखंड में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध महुआ शराब के विरुद्ध थाना प्रभारी के नेतृत्व में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिससे अवैध महुआ शराब कारोबारी में दहशत है। छापेमारी अभियान के तहत बीते रविवार को भी अवैध महुआ शराब के विरुद्ध प्रखंड के राजाबर में शराब कारोबारी रामस्वरूप यादव के घर पर छापेमारी की गई, इस दौरान पुलिस ने 15 सौ किलो ग्राम जावा महुआ को विनिष्ट किया तथा शराब कारोबारी के घर से करीब 60 लीटर महुआ शराब को जप्त किया गया।
छापेमारी दल में थाना प्रभारी विजय गुप्ता, हवलदार रामदेव यादव, पुलिस जवान भूषण सिंह, अशोक कुमार के आलावे स्थानीय चैकीदार शामिल थे।