गुमला । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भरनो पुलिस ने नशा उन्मूलन के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है । थानेदार अरविंद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर कुम्हरो गांव के रविन्द्र उरांव के घर से 197 बोतल अंग्रेजी शराब और बीयर जब्त किया है । साथ ही अवैध रूप से शराब बेचने वाले रविंद्र उरांव को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।
इस संबंध में थानेदार अरविंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध शराब जप्त किया गया है । साथ ही उन्होंने बताया कि कुम्हरो मोड़ के समीप एनएच 23 के बगल में चाय बिस्किट की एक दुकान आधी रात तक खुला देखा जाता है। जिसे एक महिला द्वारा संचालित किया जाता है । पुलिस की नजर उक्त दुकान पर थी । जब रविन्द्र उरांव के घर पर छापेमारी कर शराब बरामद किया गया तो पता चला कि उक्त होटल आरोपित रविन्द्र की पत्नी चलाती है और घर में शराब रख कर पत्नी द्वारा होटल में लाकर बेचा जाता है।
प्रभारी ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा । फलस्वरूप अवैध शराब कारोबारी सुधार जाएं अन्यथा पकड़े जाने पर सीधे जेल की हवा खानी पड़ेगी।