WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। रांची के जिला अभिलेखागार (रिकॉर्ड रूम) में से दस्तावेजों की चोरी मामले की जांच करने सोमवार को सिटी एसपी राजकुमार मेहता रिकॉर्ड रूम पहुंचे। इस दौरान सिटी एसपी ने घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया और कार्यालय में मौजूद कर्मियों से पूछताछ की। लगभग आधे घंटे तक जांच करने के बाद सिटी एसपी वहां से निकले। उन्होंने बताया कि चोरी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
मौके पर डीएसपी प्रकाश सोए और कोतवाली थाना प्रभारी भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि चार अप्रैल को जिला अभिलेखागार (रिकॉर्ड रूम) से जमीन के दस्तावेजों की चोरी हुई थी। इसके बाद रिकॉर्ड रूम इंचार्ज के लिखित आवेदन पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।