कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में सीएसआर समिति की बैठक संपन्न हुआ। बैठक में उपायुक्त ने सीएसआर समिति अंतर्गत सभी ईकाईयों को समाज के उत्थान के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सीएसआर के तहत कार्य करने का निर्देश दिया। जिनकी भागीदारी नहीं हो पा रही है, उनको भी सहयोग देने का निर्देश दिया गया।
वहीं उन्होंने शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। आजीविका के क्षेत्र में आवश्यक कार्य करने को कहा गया। डीडीसी ऋतुराज ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी अपने उद्योग में बूथ अवेयरनेस फोरम बनायेंगे और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नैतिक मतदान के लिए प्रेरित करें। हस्ताक्षर और सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से मतदाताओं को नैतिक मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य करें।
बैठक में डीडीसी ऋतुराज, एसडीओ रिया सिंह, डीएसडब्लूओ शिप्रा सिन्हा, सीएस डाॅ. अनिल कुमार, डीडब्लूओ अभिषेक आनंद, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुजुर, उद्योग विभाग से मैनेजर राजीव कुमार सिंह आदि मौजूद थे।