WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा कोडरमा प्रखंड अंतर्गत पंचायत भवन गंझडी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गंझडी का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने चुनाव के दौरान सीएपीएफ को रखने की सुविधा को लेकर जायजा लिया। साथ ही उक्त स्थान पर इंटरमीडिएट स्टॉग रूम और क्लस्टर बनाने को लेकर सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उक्त स्थान पर सभी मूलभूत सुविधाओं को व्यवस्था करेंगे और शौचालय और पेयजल की व्यवस्था ठीक रखेंगे। मौके पर एसडीओ रिया सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी पिं्रस कुजूर, बीडीओ, सीओ समेत अन्य मौजूद थे।