WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रामगढ़ । पटना से रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका मंदिर जा रही एक एक्सयूवी कार में गुरुवार की सुबह खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इस हादसे में कार पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि एक्सयूवी कार पटना सिटी से रजरप्पा जा रही थी। रामगढ़ कोर्ट के समीप छत्तरमांडू में एनएच 23 पर यह हादसा हुआ है।
मृतक की पहचान पटना सिटी रानीपुर मिल्की चक निवासी सुजीत कुमार मेहता के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतक और घायलों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।