रांची: जमीन घोटाले मामले में ईडी के द्वारा एक बार फिर राजधानी के साथ साथ कई अन्य जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।जानकारी के अनुसार ईडी ने नेता,जमीन कारोबारी सहित कई लोगों के ठिकानों पर दबिश दी है। ईडी की अलग अलग टीमें रांची के तुपुदाना, बरियातू, मोरहाबादी और पंडरा इलाके में छापेमारी कर रही है। इनमें जेएमएम नेताओं के ठिकाने भी शामिल हैं। मंगलवार की सुबह ईडी की टीम जेएमएम नेता अंतू तिर्की के बरियातू स्थिति आवास पर पहुंची और छापेमारी कर रही है।
गौरतलब है कि नौ अप्रैल को ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस में फर्जी डीड बनाने के मास्टरमाइंड सद्दाम को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद ईडी ने सद्दाम को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। सद्दाम से मिली जानकारी के बाद ईडी की टीम छापामारी कर रही है।
लैंड स्कैम में अबतक इन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है ईडी
राजधानी रांची में सेना की जमीन के साथ साथ जमीन घोटाले से जुड़े केस में ईडी ने बीते साल कार्रवाई की थी। जिसमें रांची के पूर्व डीसी और आईएएस छवि रंजन, बड़गाईं अंचल के सीओ मनोज कुमार समेत अलग-अलग अंचल के राजस्व कर्मचारियों और जमीन माफियाओं के ठिकाने पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ईडी को भारी पैमानें पर जमीन के डीड, रजिस्ट्री से जुड़े दस्तावेज, कई सरकारी कागजात मिले थे। कोलकाता से जमीन के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रांची में अरबों की जमीन की खरीद बिक्री में गड़बड़ी और उससे मनी लाउंड्रिंग के साक्ष्य ईडी को मिले थे।
इस दौरान ईडी ने एक साथ रांची, सिमडेगा, हजारीबाग, बिहार के गोपालगंज, पश्चिम बंगाल के आसनसोल और कोलकाता में छापेमारी की थी। ईडी ने सेना की जमीन खरीद में गड़बड़ी, चेशायर रोड होम स्थित जमीन की खरीद में गड़बड़ी में दर्ज सदर थाना के केस के आधार पर ईसीआईआर दर्ज किया था। सेना की जमीन और चेशायर होम रोड की जमीन की खरीद बिकी के लिए कोलकाता से कागजात बनाए गए थे। इन सब मे सद्दाम की भूमिका भी सामने आई थी।