WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पूर्वी चंपारण। जिले के फेनहारा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद होने की सूचना पर चकनसीबा गांव पहुंची पुलिस ने एक अवैध हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।जिनकी पहचान फेनहारा थाना क्षेत्र के शिवशंकर व राहुल कुमार के रूप हुई है।
दोनो के विरूद्ध फेनहारा थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।पुलिस टीम में फेनहारा थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी,एसआई मदन मोहन यादव, विरेन्द्र मॉझी व फेनहारा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।