बेगूसराय। तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या घाट पर गुरुवार को गंगा नदी में डूबे छात्र का शव शनिवार को बरामद कर लिया गया है। गोताखोरों ने बीहट निवासी मणिकांत सिंह के पुत्र प्रीतकांत उर्फ कृष का शव मटिहानी इलाके से बरामद किया है।
शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता डॉ. कन्हैया कुमार का भतीजा प्रीतकांत अपने नाना के श्राद्धकर्म में अयोध्या गांव गया था।
गुरुवार को कुछ बच्चों के साथ अयोध्या गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान वह डूब गया था। घटना के बाद से गोताखोरों की टीम लगातार तलाश कर रही थी। शुक्रवार को डॉ. कन्हैया कुमार भी घटनास्थल पर बैठकर घंटों शव निकलने का इंतजार करते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
शनिवार को फिर से डीडीआरएफ के गोताखोर अनिल, भरत, जाटो, तेतर, अमर, सीताराम, शत्रुघ्न, सुनील एवं अर्जुन ने मोटरबोट से तलाश शुरू किया तो घटनास्थल से 20-22 किलोमीटर दूर मटिहानी इलाके में एक शव मिला। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने पहचान किया।