श्री बंशीधर नगर। श्री बंशीधर नगर-विशनपुरा मुख्य पथ पर यहां भोजपुर गांव में शनिवार की अहले सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाईक सवार राजेश प्रजापति नामक एक युवक की मौत हो गई। वह कांडी थाना क्षेत्र के रपुरा गांव निवासी बजनु प्रजापति का पुत्र बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार युवक थाना क्षेत्र के कधवन गांव स्थित अपने जीजा ओमप्रकाश प्रजापति के घर मां को लेने जा रहा था। इसी दौरान भोजपुर गांव पहुंचते ही विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने बाईक व चालक को रौंदते हुये फरार हो गया। जिससे बाईक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिये
अनुमंडल अस्पताल भेजवाया गया। जहां इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। घटना की खबर परिवार वालों को मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया। परिवार वालों के साथ साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गये तथा पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह के काफी समझाने एवं ट्रैक्टर को जब्त कर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद लोग मान गये और पांच घंटे के बाद शव को उठाने दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिये सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही घटना में शामिल ट्रैक्टर को जब्त कर लिया जायेगा तथा दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।