अररिया। अररिया एसपी अमित रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में डीआईयू और भरगामा थाना पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को रविभूषण कुमार को एक पिस्टल और 16 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार रविभूषण कुमार भरगामा थाना क्षेत्र के मोझा वार्ड संख्या दो के रहने वाले देवेंद्र यादव के पुत्र हैं। अररिया एसपी अमित रंजन को यह गुप्त सूचना मिली थी कि भरगामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध हथियार के साथ एक आदमी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के मूड में है,जिसके बाद एसपी ने फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा और भरगामा थाना पुलिस के साथ डीआईयू की टीम बनाकर छापेमारी करवाई तो रविभूषण कुमार पकड़ा गया।
तलाशी के बाद उसके पास से एक पिस्टल, 16 कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया।मामले को लेकर भरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।