पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल में इतिहास रच दिया. उसने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 42वें मैच में 262 रन का टारगेट हासिल कर लिया. पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम ने 18.4 ओवर में 2 विकेट पर 262 रन बनाकर मैच को जीत लिया. इस मैच में दोनों टीमों ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.
टी20 इतिहास में यब सबसे बड़ा सफल रन चेज है. पंजाब किंग्स ने साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अफ्रीकी टीम ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में 259 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया था. 2023 में ही मिडिलसेक्स ने सरे के खिलाफ टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में 253 रन बनाकर मैच जीता था. 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 244 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया था.
टी20 रन-चेज में उच्चतम स्कोर
262/2 – पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, कोलकाता, आईपीएल 2024
262/7 – आरसीबी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, बेंगलुरु, आईपीएल 2024
259/4 – साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023
254/3 – मिडलसेक्स बनाम सरे, द ओवल, टी20 ब्लास्ट 2023
253/8 – क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस, रावलपिंडी, पीएसएल 2023
आईपीएल का रिकॉर्ड भी पंजाब के नाम
आईपीएल की बात करें तो इसे टूर्नामेंट में यह सबसे सफल रन चेज है. पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया. राजस्थान ने 2020 में पंजाब किंग्स के खिलाफ शारजाब में 224 रन बनाकर मैच को जीता था. राजस्थान ने इस साल कोलकाता में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 224 रन का टारेगट हासिल किया था. मुंबई इंडियंस ने 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ दिल्ली में 219 रन बनाकर मैच जीता था.