रांची। आईजी अभियान सह राज्य पुलिस नोड्ल पदाधिकारी एवी होमकर ने पुलिस मुख्यालय में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक की। बैठक में सभी जिलों में विधि-व्यवस्था, नक्सलियों, मादक द्रव्य, शराब इत्यादी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के संबंध में विस्तृत रूप से समीक्षा की। बैठक में आईजी डीआईजी, एसएसपी और एसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से भाग लिया।
आईजी ने बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने उग्रवाद प्रभावित सभी जिलों को लगातार योजनाबद्ध अभियान चलाने के लिए दिशा-निर्देश दिये । साथ ही कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को नक्सली अंजाम नहीं दे सकें। इसका पूरा ध्यान रखें। साथ ही अन्तरजिला एवं अंतरराज्यीय सीमा पर गतिशील नक्सलियों के खिलाफ सामंजस्य स्थापित कर सुरक्षा बलों के जरिये अभियान चलाने पर विशेष जोर दिया गया।
आईजी ने सभी सीमावर्ती क्षेत्रों पर पूर्व से संचालित पुलिस चेक पोस्ट-नाका पर अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति करने , विशेष निगरानी रखने को कहा। साथ ही सभी एसपी को निर्देश दिया कि वह स्वयं संबंधित चेक पोस्ट-नाका का भौतिक रूप से सत्यापन करें ताकि अवैध रूप से ले जाने वाले कैश, अवैध शराब, अवैध हथियार एवं नशीले पदार्थों की तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाया जा सके। आईजी ने सभी डीआईजी , सभी वरीय पुलिस अधीक्षक और एसपी से उनके क्षेत्राधीन जिलों में लंबित वारंटों , कुर्कियों के निष्पादन पर कार्रवाई करने के लिए विशेष जोर दिया। साथ ही फरार अपराधियों पर कार्रवाई करने, निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा।