चंडीगढ़। लुधियाना में रविवार सुबह सीवर गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोगों की तबियत बिगड़ गई है। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को खाली करा लिया है और फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हैं।
लुधियाना की एसडीएम स्वाति ने बताया कि हादसा ग्यासपुरा इलाके में हुआ है। गैस रिसाव के बाद 11 लोग बेहोश हो गए हैं। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम को मौके पर बुला लिया गया है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।घटना के बाद मौके पर पहुंची विधायक राजिंदरपाल कौर ने कहा कि इमारत में मिल्क बूथ बना था, जो कोई सुबह दूध लेने आया, वह बेहोश हो गया। इसके बाद घटना की जानकारी मिली।
गैस रिसाव की पूरी वजह अभी सामने नहीं आई है। जिला प्रशासन ने अभी तक मृतकों की आधिकारिक जानकारी भी नहीं दी है। वहीं स्थानीय सूत्रों ने करीब 11 लोगों की मौत होने की आशंका जाहिर की है। फिलहाल पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल है।