कोडरमा। सीबीएसई की परीक्षा में माॅडर्न पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का प्रदर्शन इस वर्ष भी शानदार रहा। दसवीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंकों के साथ अरमान सूद और पार्थ अग्रवाल संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय टाॅपर रहे। वहीं दूसरे स्थान पर 97. 60 प्रतिशत अंकों के साथ सिद्धि भालोटिया एवं 97 प्रतिशत अंकों के साथ सक्षम केडिया तीसरे स्थान पर रहे। आदित्य प्रताप सिंह एवं रोज भारती ने 96.60 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से चैथा स्थान सुनिश्चित किया तथा राघव सोमानी एवं सक्षम छाबरा 95. 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे।
वहीं दूसरी ओर 12वीं में विज्ञान संकाय में 89. 80 प्रतिशत अंकों के साथ अभय कुमार आनंद प्रथम, 87. 80 अंकों के साथ रिया कुमारी द्वितीय, 86. 80 प्रतिशत अंकों के साथ श्रेयांश कंदोई तृतीय, 86. 60 प्रतिशत अंकों के साथ आयुष पांडे चतुर्थ एवं 84. 40 प्रतिशत अंकों के साथ सुनिधि कुमारी पांचवें स्थान पर रहीं।
वहीं वाणिज्य संकाय में प्राप्ति सोनी ने 95. 60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान सुनिश्चित किया तथा 92. 40 प्रतिशत अंकों के साथ कोमल बर्नवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रिया कुमारी तथा संकेत कुमार लोहानी 87.20 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से तीसरे एवं 85. 40 अंक प्राप्त कर हामिद सयीद पांचवें स्थान पर रहे।
पिछले सत्र की तुलना में इस वर्ष दसवीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया तथा विद्यालय को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया। इस वर्ष दसवीं में 79 विद्यार्थियों ने शिरकत किया, जिसमें 20 विद्यार्थियों ने 90 और उससे अधिक प्रतिशत प्राप्त किए।
वाणिज्य संकाय में प्राप्ति सोनी ने अंग्रेजी में सर्वाधिक 94 अंक अकाउंट में कोमल बर्नवाल के साथ 95, व्यवसाय अध्ययन में 94, अर्थशास्त्र में 94 शारीरिक शिक्षा में 96 एवं पेंटिंग में 99 अंक अर्जित किया रिया कुमारी ने सर्वाधिक 81 अंक आईपी में प्राप्त किया। दसवीं की परीक्षा के समग्र विषयवार प्रदर्शन की बात की जाए तो अंग्रेजी भाषा में 20 विद्यार्थियों ने, हिन्दी में 4, संस्कृत में 51 में से 23 तथा गणित में 15, विज्ञान में 13 सामाजिक विज्ञान में 26 तथा आईटी में 20 विद्यार्थियों ने 90 और उससे अधिक अंक प्राप्त किए। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार एवं निदेशिका संगीता शर्मा ने अपार हर्ष व्यक्त किया एवं भविष्य में इससे बेहतर परिणाम देने की शुभकामनाएं दीं।