कोडरमा। सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में विक्रम कुमार 96 प्रतिशत तो वहीं 12वीं में पुष्कल कुमार 91 प्रतिशत के साथ स्कूल टाॅपर बना। वहीं द्वितीय टाॅपर 10वीं में सिम्पू कुमार 94 प्रतिशत तथा 12वीं में 89 प्रतिशत के साथ आस्था गुप्ता एवं नंदनी कुमारी रहीं। वहीं विद्यालय स्तर पर 12वीं के टाॅप टेन में प्रथम पुष्कल कुमार, द्वितीय आस्था गुप्ता एवं नंदनी कुमारी, तृतीय अक्षत कुमार छाबरा, चतुर्थ कृष्णनशू, 5वें सार्थक जैन, 6ठे स्वेक्षा स्नेह, 7वीं निशि भारती, 8वीं मनीष कुमार, 9वीं अंकित राज, 10वीं सौम्या मोदी रहीं। वहीं 10वीं में टाॅप 10 में प्रथम विक्रम कुमार, द्वितीय सिम्पू कुमार, तृतीय अदिति कुमारी, चतुर्थ हिमांशु सिंह, 5वीं आदिति कुमारी, 6ठे सचिन साव, 7वीं आशिफ कमर, 8वीं शिवशंकर एवं हर्ष कुमार, 9वंी कशिस कुमारी, 10वीं अनु कुमार रहा।
वहीं विद्यालय के निदेशक ओपी राय एवं प्राचार्या डाॅ. राखी शर्मा ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बी.आर इंटरनेशनल स्कूल शिक्षकों के सहयोग एवं अथक प्रयास तथा बच्चों के मेहनत से ही बहुत ही कम समय में पूरे जिले स्तर पर विद्यालय ने अपनी अलग पहचान बनाई है। वहीं बच्चों के सफलता पर विद्यालय के एकैडमिक इंचार्ज एम शर्मा, विद्यालय प्रशासक सुनील कुमार, नवलकिशोर, कमलेश राय, अभिजीत कुमार, विजय प्रकाश, चंदन गुप्ता, शिवम माहेश्वरी समेत सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दीं।