कोडरमा। आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड ने सत्र 2023-24 के बारहवीं के रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया। विद्यालय से इस वर्ष कुल 94 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 66 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए एवं सभी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। वहीं प्राचार्य पुनीत यादव ने इस शानदार रिजल्ट पर हर्ष व्यक्त किया और सभी सफल विद्यार्थी को उनकी शानदार सफलता पर बधाई दिया। वहीं प्राचार्य ने कहा कि अपने क्षेत्र का पहला विद्यालय जिसने सीबीएसई से मान्यता प्राप्त किया और तब से प्रत्येक वर्ष वार्षिक परीक्षाफल में अपने ही सारे रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ते हुए ऐतिहासिक प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र और कोडरमा जिले को शिक्षा के क्षेत्र में रोशन करते आया है।
वहीं उप प्राचार्य अर्जुन चन्द्र यादव, रवींद्र कुमार रवि, विद्यालय के काॅर्डिनेटर महेन्द्र कुमार राणा, महेन्द्र कुमार पांडेय, गोपाल कुमार यादव, नरेश सिंह, सीताराम यादव, दीपक कुमार, मुकेश राणा, फूलंगी चन्द्र यादव, सनोज कुमार, शाहिद हुसैन, शमशेर आलम, पप्पु कुमार, पंकज साव, इस्तियाक अंसारी, जन्नत परवीन, पम्मी राॅय के साथ विद्यालय के सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।