कोडरमा। सीबीएसई द्वारा जारी दसवीं के परीक्षा परिणाम में सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्रों का दबदबा रहा। विद्यालय का छात्र गौरव राज 95. 8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टाॅपर बना। जबकि अमन कुमार सिंह 95. 6 प्रतिशत और राखी कुमारी 95. 2 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। जबकि अभिनव सिंह को 93. 8 प्रतिशत, प्रतीक्षा कुमारी को 93. 4 प्रतिशत, वंदना कुमारी को 93 प्रतिशत, खुशी कुमारी शर्मा को 92. 6 प्रतिशत, अनीश कुमार को 92 प्रतिशत, इशिका सिंह को 92 प्रतिशत, प्रियांशु कुमार सिंह को 91. 2 प्रतिशत, आफरीन प्रवीण को 91 प्रतिशत, पीयूष कुमार को 90. 8 प्रतिशत, राजनंदनी को 90. 8 प्रतिशत, शिवम रजक को 90. 6 प्रतिशत, अनमोल राज को 90. 2 प्रतिशत और कोमल कुमारी को 90. 2 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है।
वहीं विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार और प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और कहा कि यह परिणाम छात्रों की कड़ी मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने बताया कि विद्यालय से कुल 161 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें सभी छात्र सफल रहे।