नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आआपा) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल का दिल्ली पुलिस ने गुरुवार देररात एम्स में मेडिकल चेकअप करवाया। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, स्वाति मालीवाल को मेडिकल चेकअप के लिए एम्स ले जाया गया। करीब दो घंटे वो यहां रहीं और तड़के करीब 3 बजकर 26 मिनट पर उनकी गाड़ी को एम्स से बाहर निकलते देखा गया। वो सुबह चार बजे अपने आवास पहुंचीं। वो गाड़ी से उतरीं। उन्हें लंगड़ाते हुए चलते देखा गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्वाति ने शिकायत में कहा है कि अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने उन्हें थप्पड़ मारा। पेट पर लात मारी। सूत्रों ने दावा किया, ”पुलिस को बयान देते समय स्वाति मालीवाल भावुक हो गईं। उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।”