नूंह (हरियाणा)। नूंह में टूरिस्ट बस में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है. यह हादसा नूंह जिले के तावडू उपमंडल की सीमा से गुजर रहे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर हुआ है. इस दौरान बस में करीब 60 लोग सवार थे, जिसमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यह हादसा देर रात करीब 01:30 बजे हुआ.
बता दें कि बस में सवार ज्यादातर लोग धार्मिक स्थलों के दर्शन करने निकले थे, जो बनारस और वृंदावन से दर्शन करके वापस आ रहे थे. जिला प्रशासन का कहना है कि इस हादसे में झुलसे लोगों की संख्या लगभग 30 से 40 हो सकती है।
आग लगने की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर आग बुझाने पहुंचा लेकिन उससे पहले ही स्थानीय लोग आकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे. ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कालेज नलहड़ में 9 लाशें आ चुकी हैं, जिसमें 6 महिला और 3 पुरुष हैं.
जिला प्रशासन ने हताहतों की संख्या की पुष्टि नहीं की है. झुलसे यात्रियों को गुरुग्राम भेजा रहा है. जिला प्रशासन ने ऑन कॉल ड्यूटी सभी डॉक्टरों विशेषकर सर्जनों को तुरंत दुर्घटनास्थल पहुंचना होगा। यह हादसा देररात का बताया जा रहा है.