झुमरीतिलैया (कोडरमा)। मेरिडियन किड्स फ्लोरेट विद्यालय प्रांगण में मंगलवार को विद्यालय के निदेशक डाॅ. श्रीनिवास कुमार ने गुब्बारों को उड़ाकर समर कैंप का शुभारंभ किया। कैंप में मेरीडियन के साथ-साथ अन्य विद्यालय के 150 बच्चों ने भाग लिया। कैंप के पहले दिन विद्यालय निदेशक डाॅ. एसएन कुमार ने बच्चों को बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का मानसिक विकास होता है, साथ ही उसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वहीं विद्यालय हेडमिस्ट्रेस दलजीत कौर ने बताया कि विद्यालय नित्य ऐसा आयोजन आगे भी करवाता रहेगा, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।
वहीं समर कैंप की शुरुआत योग से की गई, जिसमें बच्चों ने बड़े ही मनोयोग से योग किया। उसके बाद बच्चों के बीच खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं बच्चे चित्रकला, हस्तकला, नृत्य और संगीत का भी आनंद लिया। इस तरह समर कैंप का पहला दिन बड़ा ही आनंदमय और उत्साह से भरे माहौल में बीता। मौके पर शिक्षक किशोर मिश्रा सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।