बेगूसराय। बेगूसराय में शासन-प्रशासन की लाख प्रयास के बावजूद हर्ष फायरिंग का सिलसिला नहीं रुक रहा। सोमवार की रात बलिया थाना के भवानंदपुर में हर्ष फायरिंग के दौरान चली ताबड़तोड़ गोलीबारी में एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई।
मृतका भवानंदपुर निवासी पवन पासवान की पत्नी झूना देवी है। परिजन ने बताया कि गांव में शंभू कुंवर की पुत्री की शादी थी। जिसमें वरमाला के समय रात करीब दो बजे गांव के ही दो युवक ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। जिसमें एक गोली झूना देवी के सिर में लग गई। गोली लगते ही घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई तथा मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
परिजन का कहना है कि 2022 में गांव में एक मारपीट हुआ था। जिसमें हरि कुंवर के पुत्र चंदन कुमार और कुंदन कुमार को आरोपी बनाया गया था। झूना देवी उस मामले में गवाह थी। इसे गवाही देने से रोकने के लिए काफी दबाव बनाया गया लेकिन यह नहीं मानी। जिसको लेकर चंदन और कुंदन कुमार जेल भी गया तथा कुछ माह पहले ही जेल से बाहर आया था।
परिजन का यह भी आरोप है कि भीड़ में बहुत लोग थे लेकिन गोलीबारी कर रहे दोनों अपराधियों ने जानबूझकर हर्ष फायरिंग की आड़ में झूना की गोली मारकर हत्या कर दी है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।