WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गिरिडीह । गिरिडीह वन विभाग की टीम ने मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के बरगंडा चौक में छापेमारी कर माइका पावडर लोडेड एक ट्रक को जब्त किया है। ट्रक में भारी मात्रा में माइका का पाउडर लोड था। टीम ने ट्रक को जब्त कर वन विभाग कार्यालय भेजा। बताया गया कि ट्रक में करीब 100 से अधिक बोरी में माइका का पाउडर भरा है।
माइका कारोबारी गैर पावडर बनाकर को तस्करी के लिए गिरिडीह स्थित माइका फैक्ट्रियों में भेजते हैं। सूचना पर डीएफओ ने छापेमारी कर वाहन को जब्त किया है। बताया गया कि माइका के पाउडर की कीमत लाखों रुपये है।