सहरसा। आभासी दुनिया फेसबुक सोशल मीडिया पर अश्लील, आपत्तिजनक,भ्रामक पोस्ट करना बहुत भारी मंहगा पड़ सकता है। पुलिस की तत्परता एवं डिजिटल तकनीक के माध्यम से अपराधी पकड़े जा रहे है।
इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर हथियार लहराते युवक की शिनाख्त कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई। सदर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने मीडियाकर्मियो को जानकारी दी । उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला पुलिस बेहतर प्रदर्शन कर मामले का त्वरित उद्भेदन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिलें के सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक का हथियार के साथ कुछ दिन पूर्व से सोशल मीडिया पर फोटो, विडियो वायरल हो रहा था।जिसका सत्यापन सौरबाजार थाना की पुलिस द्वारा किया गया तो उक्त युवक की पहचान राजीव कुमार, पिता हरि मंडल,चौदंडा, थाना-सौरबाजार के रूप में हुई। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर राजीव कुमार के घर से दो देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में सौरबाजार थाना में भादवि एवं 25 (9)/25 1-बी ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
इस छापेमारी टीम मे सौरबाजार थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार,राघवेन्द्र कुमार, बिट्टू कुमार एवं सौर बाजार थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।