नवादा। जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र के चपरी गांव में पीडीएस का राशन सरकारी दुकान की बजाय सड़क पर मिलने से प्रशासन महकमा में हकड़प मच गया। सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपेश कुमार व सिरदला थाना से अपर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जिससे राशन कार्ड वितरण उजागर हुआ।
सोमवार को एक ट्रैक्टर पीडीएस का गेहूं व चावल से भरा हुआ राशन लेकर जंगल के रास्ते चपरी गांव पहुंचती है। जहां दुकानदार गांव किनारे सड़क पर ही राशन वितरण करने लगता है। जिसकी सूचना किसी ग्रामीण द्वारा वीडियो बना जिला प्रशासन सहित अन्य अधिकारीयों को भेजकर अवगत करवाया जाता है। सूचना बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी चपरी गांव पहुंचने से पहले ही राशन (गेहूं,चावल) से भरा हुया ट्रैक्टर ट्राली सहित ले भागने में सफल रहता है।
बीडीओ कुमार ने बताया की जांच टीम के पहुंचने की भनक मिलते ही दुकानदार मौके से राशन भरा हुआ ट्रैक्टर ट्राली सहित लेकर भागने में सफल रहा। सूचना बाद जब चपरी गांव पहुंचा तो देखा की सड़क किनारे एक तिरपाल पर सरकारी बोरे में भरा हुआ कई बोरा में राशन पड़ा हुआ है। मौके पर दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुष के साथ भीड़ मौजूद था। जहां देखने से ही प्रतीत हो रहा था की राशन वितरण किया जा रहा था।
मौके पर इलेक्ट्रॉनिक तराजू व अनाज वितरण करने वाली पॉश मशीन भी मौजूद है।ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि डीलर द्वारा चार दिन पूर्व ही लाभुकों का अंगूठे का निशान ले लिया गया था।सोमवार को डीलर राशन लेकर गांव पहुंच कर सड़क किनारे वितरण कर रहा था। पांडेडीह निवासी जन वितरण दुकानदार बालेश्वर यादव के पुत्र रंजीत कुमार द्वारा राशन वितरण किया जा रहा था। जब पॉश मसीन से वितरण सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की तो मालूम हुआ कि मशीन में पेपर ही नही है ,जिसके कारण कुछ भी जानकारी प्राप्त नहीं हो सका।जिसके बाद टीम पांडेडीह जनवितरण दुकानदार बालेश्वर यादव के दुकान पांडेडीह पहुंचे जहां दुकान बंद पाया गया।इस संबंध में जब डीलर बालेश्वर यादव और उनके पुत्र को फोन किया गया। तो उन्होंने बताया की आ रहें है पर घंटो इंतजार के बाद भी नही पहुंचे। जिसके बाद टीम बगैर दुकान जांच किए वापस लौट गई।
सूत्रों की माने तो रजौली अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सिरदला के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। इस बाबत एमओ दीपक कुमार ने बताया की किसी भी सूरत में राशन दुकानदार अपने दुकान से अन्यत्र जगह पर राशन वितरण नही कर सकते है यह कृत कानूनी अपराध है।
उल्लेखनीय है कि चपरी गांव के जन वितरण दुकानदार शिवनंदन यादव की मौत वर्ष 2020 के जुलाई महीने में हो गई थी। जिसके बाद से चपरी गांव के लाभुकों को पांडेडीह के डीलर बालेश्वर यादव के दुकान पर टैग कर दिया गया था। ग्रामीण ने बताया की टैग होने के बाद से प्रत्येक माह दुकानदार के पुत्र द्वारा चार दिन पहले ही पॉश मशीन में अंगूठे का निशान ले लिया जाता हैं और अचानक हमारे गांव पहुंच कर कभी भी अनाज वितरण कर दिया करतें हैं।