पलामू: आज प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने विधिवत माननीय सभी महिला पार्षद कमर यासमीन, अहिल्या गुप्ता ,हसबुन निशा, चंचला देवी प्रमिला देवी के साथ स्वयं ₹5 रुपया किराया का पहला टिकट काटकर चारों रूट रांची रोड, सिगरा रोड, चैनपुर शाहपुर रोड एवं पाकी मेडिकल कॉलेज रोड मैं बस का परिचालन शुरू करा दि l प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने बताया कल से यह पिंक पिंक खूबसूरत बस शहर के हर मार्ग में एक मुस्कान के साथ इतिहास रचेगी जो सुबह 7:00 बजे से रांची रोड हेरिटेज स्कूल, पाकी रोड मेडिकल कॉलेज, चैनपुर भटी मोड तथा सिगरा पाटन मोड़ से प्रारंभ होकर शहर को आएगी और अंतिम ट्रिप शाम को 7:00 बजे डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक से जाएगी l
प्रथम महापौर ने बताया चुकी यह बस महिलाओं एवं छात्राओं के लिए चलाई जा रही है इसीलिए कॉलेज एवं कोचिंग क्लासेस के टाइमिंग को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को सुविधा मिल सके और सभी कॉलेजों तक बस पहुंच सके l प्रथम महापौर ने बताया मैं जानती हूं निगम क्षेत्र के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए मात्र ₹5 रुपया टिकट रखने से बस संचालक को प्रति बस ₹50000 तक का माहवारी नुकसान होगा लेकिन वह चिंता ना करें इसकी भरपाई मैं करूंगी और मेरी भरपाई छात्राओं एवं महिलाओं को होने वाली बचत की मुस्कान से होगी l मुझे मालूम है अगर प्रतिदिन आने जाने वाली एक महिला को 500 से हजार रुपया महीना तक बचता है तो उसके लिए वह पैसा कितना माने रखता एक औरत होने के नाते मैं बेहतर समझ सकती l
इस अवसर पर महिला कंडक्टर इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन लेकर तैयार थी जो शहर के लिए एक नया प्रयोग है साथी खलासी और ड्राइवर भी पिंक पिंक टीशर्ट पहने नजर आए l एक दो दिनों के अंदर जीपीएस लिंक भी जारी कर दिया जाएगा ताकि हर महिला देख सके उनके रूट का बस उन तक कितने देर में पहुंचेगा l आज बस में सफर करने वाली महिलाओं को टिकट के साथ टॉफी दे कर मुंह मीठा भी कराया गया l सफर करने वाली आज महिलाओं एवं छात्राओं ने प्रथम महापौर के प्रति आभार भी जताई और कहा मेयर है तो मुमकिन है l प्रथम महापौर ने बताया सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी भी सभी बसों में लगी है की सुरक्षा के लिए लगी हुई है जिसका लिंक आरक्षी अधीक्षक पलामू एवं शहर तथा निगम के अंतर्गत आने वाले थाना में निगरानी हेतु दिया गया है l सभी बस में मोबाइल चार्जर भी लगा है जिसका उपयोग निशुल्क होगा l