लातेहार । जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमझरिया घाटी में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में ट्रक के चालक गणेश यादव (40) और उपचालक अनिल यादव (30)की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।दोनों लातेहार जिला मुख्यालय के दुरुआ मुहल्ले का रहने वाले थे।
जानकारी के अनुसार ट्रक में सरिया लेकर चालक और उपचालक रांची से लातेहार की ओर आ रहे थे । इसी दौरान अचानक अमझरिया घाटी में असंतुलित होकर ट्रक घाटी में जा गिरी। घाटी में गिरने के कारण ट्रक पर रखे गए सरिया ट्रक के आगे के हिस्से को तोड़ते हुए बाहर निकल गया। सरिया का नुकिला भाग चालक और उपचालक के शरीर में जा धंसा। इसके कारण चालक और उपचालक की मौत हो गई।
बाद में रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।हालांकि ट्रक काफी नीचे खाई में जा गिरी है, इस कारण बचाव कार्य में पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस के द्वारा बचाव कार्य के लिए क्रेन मंगाया गया । उसके बाद कड़ी मशक्कत कर पुलिस की टीम ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया। इधर इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के द्वारा बचाव कार्य आरंभ किया गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है।