रांची। जिले में पदस्थापित इंस्पेक्टरों के 31 बॉडीगार्ड को लाइन क्लोज करने का निर्देश जारी किया गया है। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने यह आदेश जारी किया है। सभी बॉडीगार्ड को पुलिस लाइन में योगदान देने को कहा गया है। अब नए सिरे से उनका पदस्थापन विभिन्न स्थानों में किया जाएगा।
जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी बॉडीगार्ड 24 घंटे के भीतर पुलिस लाइन में योगदान देना सुनिश्चित करें। आदेश जारी होने के बाद कई थानों में पदस्थापित बॉडीगार्ड ने पुलिस लाइन में अपना योगदान भी दे दिया है।
बताया जा रहा है कि रांची के एक्सट्रीम बार में हुई गोलीबारी और डीजे संदीप की हत्या के बाद पता चला कि चुटिया थाना प्रभारी ने बॉडीगार्ड को ही मामले की जांच के लिए भेजा था। वह खुद मौके पर नहीं पहुंचे, जिसकी वजह से इतनी बड़ी वारदात हो गई। पूरे मामले में चुटिया पुलिस की लापरवाही सामने आई थी। इस कांड के बाद यह निर्णय लिया गया कि सभी थानों में पदस्थापित बॉडीगार्ड को लाइन क्लोज किया जाएगा और फिर उन्हें नए सिरे से अलग-अलग थानों में पदस्थापित किया जाएगा।